Menu

हमारा उद्देश्य

उद्देश्य लिखना सबसे मुश्किल कामों में से एक है,लेकिन उद्देश्य ही ऐसी चीज है, जिसके द्वारा आपको पता चलता है कि आप सही कार्य कर रहे हो या नही। आपके द्वारा किया गया काम क्या आपके उद्देश्य की पूर्ति करता है या नही,यदि नही तो इसका आशय यह है आप गलत दिशा में आगे बढ़ रहे है।इसलिये हमने हमारी इस वेबसाईट बनाने के उद्देश्यों को सबसे पहले जगह दी है.

प्रेम सृजन का बीज है,प्रेम को परिभाषित करना,उत्साहित करना क्योंकि इस संसार का सब कुछ इसी संसार के रह जायेगा ,इसलिये जीवन मे प्यार की तलाश करो,आपको सबकुछ अपने आप मिल जायेगा
समाज मे खासकर पहाड़ी इलाकों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिये अपने स्तर से व्यापक प्रचार प्रसार करना।
ऐसे बच्चों की तलाश करना जो मेधावी है,लेकिन आर्थिक स्तिथियों को कारण भविष्य में अपनी पढ़ाई जारी रखने हेतु सक्षम नही है।

एक आदर्श चरित्र निर्माण के साथ साथ देश, राष्ट्र औऱ हिंदी भाषा को अपने स्तर से प्रोत्साहित करना।

विभिन्न जगह की घुम्मकड़ी से आप सबको अवगत कराना,ताकि आपका भी ज्ञानबर्द्धन हो।